इस्लामाबाद/ लंदन : पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ (Former Pakistan PM Nawaz Sharif's ) के वीजा विस्तार के आवेदन को ब्रिटेन के गृह मंत्रालय ने अपील के अधिकार की रियायत के साथ ठुकरा दिया है. मीडिया में शुक्रवार को आई खबरों में यह जानकारी दी गई.
पाकिस्तान में भ्रष्टाचार के दो मामलों में दोषी ठहराए गए शरीफ (71) नवंबर 2019 से लंदन में रह रहे हैं. लाहौर उच्च न्यायालय ने इलाज के लिए उन्हें चार हफ्तों के लिए विदेश जाने की अनुमति दी थी.
'डॉन न्यूज' ने पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) की प्रवक्ता मरियम औरंगजेब के हवाले से कहा, “ब्रिटेन गृह मंत्रालय ने मुहम्मद नवाज शरीफ का वीजा बढ़ाने से इनकार कर दिया है.”
औरंगजेब ने कहा कि गृह मंत्रालय के फैसले के खिलाफ अपील की जा सकती है और उस वक्त तक पीएमएल-एन सुप्रीमो ब्रिटेन में ही रहेंगे.
तीन बार प्रधानमंत्री रह चुके नवाज शरीफ के बेटे हुसैन नवाज शरीफ ने जियो न्यूज को पुष्टि की कि गृह मंत्रालय के फैसले के खिलाफ ब्रिटेन के आप्रवासन प्राधिकरण में याचिका दायर की गई है.