दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

PAK के पूर्व प्रधानमंत्री अब्बासी गिरफ्तार, NAB ने कसा शिकंजा - पूर्व प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी पर भ्रष्टाचार के आरोप

पाक के पूर्व प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी को भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार किया गया. आरोप है कि अब्बासी ने पेट्रोलियम और प्राकृतिक संसाधन मंत्री रहते हुए अरबों रुपए का घोटाला किया था. भ्रष्टाचार के मामले में पाक के एक और पूर्व प्रधानमंत्री जेल में हैं वहीं पूर्व राष्ट्रपति हिरासत में हैं.

पूर्व प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी

By

Published : Jul 18, 2019, 5:48 PM IST

Updated : Jul 18, 2019, 6:42 PM IST

इस्लामाबादःपाकिस्तान के भ्रष्टाचार रोधी निकाय ने गुरुवार को पूर्व प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी को तरलीकृत प्राकृतिक गैस (LNG) आयात अनुबंध से संबंधित अरबों रुपये के मामले में गिरफ्तार किया.

राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (NAB) की टीम ने लाहौर के ठोकर नियाज बेग में अब्बासी की कार को रोका और उन्हें गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने शुरू में गिरफ्तारी का विरोध किया, लेकिन अंत में गिरफ्तारी हो गई.

आपको बता दें कि अब्बासी अगस्त 2017 से मई 2018 तक के लिए पाक के प्रधानमंत्री रह चुके हैं. वह इस्लामाबाद से लाहौर एक प्रेस वार्ता करनें आए थे. उन्हे वहां पहुचने से पहले गिरफ्तार कर लिया गया.

पूर्व प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी का गिरफ्तारी वारंट

नवाज शरीफ की कैबिनेट में अब्बासी पेट्रोलियम और प्राकृतिक संसाधन मंत्री थे. उस समय कतर से LNG आयात करनें के मामले में उनपर भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे. अब्बासी ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि वह किसी भी न्यायालय में अपनी बेगुनाही सिद्ध करने के लिए तैयार हैं.

उन्हें NAB कोर्ट के समक्ष पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा जिससे आगे की जांच हो सके. बता दें कि NAB कोर्ट ने अब्बासी को गुरूवार को तलब किया था पर वह नदारद थे.

विपक्ष पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज(PML-N) ने आरोप लगाया है कि अब्बासी को प्रधानमंत्री इमरान खान के आदेशों पर गिरफ्तार किया गया है.

पढ़ें-जरदारी की रिमांड बढ़ी, 29 जुलाई को फिर पेश होनें का आदेश

PML-N के अध्यक्ष शाहबाज शरीफ ने अपनें बयान में कहा कि, ' वह अब्बासी की गिरफ्तारी का विरोध करते हैं. इमरान खान विपक्ष के सभी नेताओं को जेल भेजना चाहते है.' उन्होंने कहा कि इमरान खान और NAB के बीच अपवित्र गठबंधन रहा है.

अपनी बात में अध्यक्ष शाहबाज शरीफ ने आगे कहा कि, 'नियाज़ी द्वारा विपक्ष के नेताओं पर किया जा रहा अत्याचार शर्मनाक है. पर विपक्ष को इस तरह के फासीवादी कृत्यों से डराया-धमकाया नहीं जा सकता है.'

जानकारी के लिए बता दें कि तीन बार प्रधानमंत्री रह चुके नवाज शरीफ अल-अजिजिया मिल्स मामले में सात साल की साजा काट राहे हैं और पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी भी जाली बैंक खातों के मामले में NAB की हिरासत में हैं.

Last Updated : Jul 18, 2019, 6:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details