इस्लामाबादःपाकिस्तान के भ्रष्टाचार रोधी निकाय ने गुरुवार को पूर्व प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी को तरलीकृत प्राकृतिक गैस (LNG) आयात अनुबंध से संबंधित अरबों रुपये के मामले में गिरफ्तार किया.
राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (NAB) की टीम ने लाहौर के ठोकर नियाज बेग में अब्बासी की कार को रोका और उन्हें गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने शुरू में गिरफ्तारी का विरोध किया, लेकिन अंत में गिरफ्तारी हो गई.
आपको बता दें कि अब्बासी अगस्त 2017 से मई 2018 तक के लिए पाक के प्रधानमंत्री रह चुके हैं. वह इस्लामाबाद से लाहौर एक प्रेस वार्ता करनें आए थे. उन्हे वहां पहुचने से पहले गिरफ्तार कर लिया गया.
नवाज शरीफ की कैबिनेट में अब्बासी पेट्रोलियम और प्राकृतिक संसाधन मंत्री थे. उस समय कतर से LNG आयात करनें के मामले में उनपर भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे. अब्बासी ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि वह किसी भी न्यायालय में अपनी बेगुनाही सिद्ध करने के लिए तैयार हैं.
उन्हें NAB कोर्ट के समक्ष पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा जिससे आगे की जांच हो सके. बता दें कि NAB कोर्ट ने अब्बासी को गुरूवार को तलब किया था पर वह नदारद थे.