दुबई : एक पाकिस्तानी शख्स से शादी करने वाली एक पूर्व भारतीय महिला को कई सालों बाद अब पहचान के संकट का सामना करना पड़ रहा है. शारजाह निवासी इस भारतीय महिला ने 19 साल पहले अपना नाम, धर्म और राष्ट्रीयता बदल कर एक पाकिस्तानी आदमी से शादी रचा ली थी. लेकिन इतना समय बीतने के बावजूद महिला के पाकिस्तानी राष्ट्रीय पहचान पत्र का नवीनीकरण नहीं हो पा रहा है.
प्राप्त जानकारी अनुसार काजल रशीद खान नाम की महिला ने 31 जुलाई को अपना पाकिस्तानी पहचान पत्र नवीनीकरण के लिए दिया था. लेकिन अब तक उसे नया पहचान पत्र नहीं मिल पाया है क्योंकि पाकिस्तान में अधिकारियों का कहना है कि दस्तावेजों को अभी सत्यापित किया जा रहा है.
सामान्यत: इस पूरी प्रक्रिया में सात से 10 दिन लगते हैं और नया पहचान पत्र मिल जाता है.
काजल के पति मोहम्मद रशीद ने कहा, ' मैं नेशनल डेटाबेस एवं पंजीकरण प्राधिकरण (एनएडीआरए) को पिछले तीन महीने से लिख रहा हूं और हमने सारे अतिरिक्त दस्तावेज भी जमा करा दिये हैं. लेकिन अब तक कोई प्रगति नहीं हुई है.'
कराची में काजल के बैंक खातों के संचालन पर भी रोक लगा दी गयी है.