दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

चीन में भ्रष्टाचार के दोषी सरकारी कंपनी के पूर्व प्रमुख को मौत की सजा

चीन में भ्रष्टाचार के मामले में दोषी एक सरकारी कंपनी के पूर्व प्रमुख को मौत की सजा सुनाई गई. उसे 2.5 करोड़ युआन से अधिक सरकारी धन के गबन और टेंडर देने में लाभ लेने का दोषी पाया गया.

By

Published : Jan 5, 2021, 8:37 PM IST

china
death in china

बीजिंग : चीन की सरकार संचालित 'चीन हुआरोंग एसेट मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड' के पूर्व प्रमुख को घूस लेने के मामले में दोषी पाए जाने पर मंगलवार को मौत की सजा सुनाई गई.

यह सजा, हाल के वर्षों में आर्थिक अपराध के मामलों में सुनाई गई कठोरतम सजाओं में एक है. तिआनजिन की एक अदालत ने 58 वर्षीय लाई जियाओमिन को भ्रष्टाचार और पहली पत्नी के रहते दूसरा विवाह करने जैसे आरोपों का दोषी पाया.

भ्रष्टाचार पर निगरानी रखने वाली चीन की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी की संस्था ने वर्ष 2018 में ही उनके खिलाफ जांच शुरू की थी और बाद में उसी साल उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था.

तिआनजिन की अदालत ने अपने फैसले में इस बात का जिक्र किया कि लाई ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए पिछले एक दशक में निर्माण ठेके आवंटित करने और पदोन्नति प्रदान करने समेत कई अन्य फायदे पहुंचाने के एवज में करीब 1.79 अरब युआन प्राप्त किए.

अदालत ने लाई को 2.5 करोड़ युआन से अधिक सरकारी धन का गबन करने के मामले में दोषी पाया.

अदालत ने कहा, 'लाई जियाओमिन को कानून का डर नहीं है और वह बेहद लालची है. उसका अपराध बेहद गंभीर है और उसे कानून के तहत सजा मिलनी ही चाहिए.'

पढ़ें- चीन के नए रक्षा कानून से शी के नेतृत्व वाली सेना की शक्तियां बढ़ी

ABOUT THE AUTHOR

...view details