नई दिल्लीः आतंकवादी हाफिज सईद की गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तान अपनी पीठ थपथपा रहा है. पाकिस्तान दावा कर रहा है कि वो अपनी जमीन से आतंकवाद के खात्मे के लिए अडिग है. सईद की गिरफ्तारी इमरान खान के अमेरिका के दौरे के ठीक पहले हुई है. ऐसे में पाकिस्तान के राजनयिक की मानें तो इस कार्रवाई के पीछे सच्चाई कुछ और ही है.
पाकिस्तान के लंदन के लिए पूर्व राजनयिक वाजिद शम्सुल हसन ने कहा कि इस पूरी कार्रवाई के पीछे की सच्चाई कुछ और ही है. अपने आलेख में हसन बताते हैं कि कैसे मुंबई हमलों के मास्टर माईंड की गिरफ्तारी सिर्फ अमेरिका को खुश करने की खोखली कोशिश है.
हसन ने एक न्यूज पोर्टल 'सुर्खियां' पर इस विषय पर अपने विचार रखे. हसन लिखते हैं कि 'नौवीं बार जमात-उद-दवा का प्रमुख की गिरफ्तारी का इमरान खान की वाशिंगटन यात्रा से काफी कुछ लेना देना है.'
सईद की गिरफ्तारी के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति ने ट्वीट करके कहा कि यह उनके प्रयासों के लिए बड़ी सफलता है. न सिर्फ अमेरिका की दृष्टि से सईद का मामला बेहद जरूरी है, बल्कि पाक जहां पर सईद उच्च स्तर का प्रॉक्सी योद्धा है वहां पर भी इसके काफी मायने हैं.
सईद पर इमरान खान की नई रणनीति के तहत पाक द्वारा कार्रवाई की गई है. इसके तहत चरमपंथी तत्वों को खत्म कर भारत और अन्य देशों से पाक के संबधों को सुधारना है. इस पर हसन कहते हैं कि सच कुछ और ही है.