कराची :पाकिस्तान की सुरक्षा एजेंसियों ने 2008 के मुंबई आतंकी हमले के षड्यंत्रकर्ता और प्रतिबंधित संगठन जमात-उद-दावा के प्रमुख हाफिज सईद के घर के बाहर हुए कार बम विस्फोट मामले में एक विदेशी नागरिक को गिरफ्तार किया है. मीडिया में आई खबरों से शुक्रवार को यह जानकारी दी गई.
आराेपी लाहौर हवाई अड्डे से गिरफ्तार
'डॉन' समाचारपत्र की खबर के मुताबिक, संदिग्ध व्यक्ति की पहचान पीटर पॉल डेविड के रूप में हुई है और उसे बृहस्पतिवार को लाहौर हवाईअड्डे से गिरफ्तार किया गया. 'दुनिया टीवी' की खबर के मुताबिक डेविड को कराची जाने वाले एक विमान से उतारकर पूछताछ के लिए अज्ञात स्थान पर ले जाया गया है. बताया गया है कि वह विस्फोट में इस्तेमाल हुई कार का मालिक है. खबर के मुताबिक, डेविड की यात्राओं की डिटेल्स से पता चला है कि वह कराची, लाहौर और दुबई लगातार आता-जाता रहता था और इन यात्राओं के पीछे की वजहों और अपनी गतिविधियों के बारे में वह जांचकर्ताओं के सवालों का संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाया.
किसी भी संगठन ने अब तक नहीं ली हमले की जिम्मेदारी