दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

भारत के कदम पर चर्चा करने के लिए कुरैशी चीन रवाना - news international

भारत के कश्मीर से धारा 370 के प्रावधानों को हटाए जाने को लेकर पाकिस्तान बौखलाया हुआ है. आज पाकिस्तान के विदेश मंत्री इस सिलसिले में चीनी नेतृत्व से बात करने के लिए बीजिंग रवाना हो चुके हैं. पढ़ें पूरी खबर...

शाह महमूद कुरैशी

By

Published : Aug 9, 2019, 11:40 AM IST

इस्लामाबादः पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी जम्मू एवं कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को रद्द करने के भारत के फैसले पर चीनी नेतृत्व के साथ विचार-विमर्श करने के लिए चीन रवाना हो गए हैं. मीडिया ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

न्यूज इंटरनेशनल के मुताबिक, शुक्रवार सुबह बीजिंग के लिए उड़ान भरने से पहले कुरैशी ने कहा, 'भारत अपने असंवैधानिक तौर-तरीकों से क्षेत्रीय शांति को बाधित करने पर आमादा है.'

उन्होंने कहा, 'चीन न केवल पाकिस्तान का मित्र है, बल्कि क्षेत्र का एक महत्वपूर्ण देश भी है.'

विदेश मंत्री ने कहा कि वह स्थिति पर चीन के नेतृत्व को विश्वास में लेंगे.

पढ़ेंः धारा 370 के रद्द होने पर JDU ने बदला स्टैंड, आई मोदी के साथ

बता दें विदेश सचिव सोहेल महमूद और विदेश मंत्री के अन्य उच्च अधिकारी भी कुरैशी के साथ रवाना हुए हैं.

गौरतलब है कि भारत सरकार ने सोमवार को जम्मू एवं कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 को खत्म कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details