कोलंबो :श्रीलंका (Sri Lanka) में अधिकारियों ने कहा है कि देश में समुदाय के भीतर कोरोना वायरस (corona virus) का बेहद संक्रामक डेल्टा स्वरूप (transitive delta pattern) पहली बार पाया गया है.
श्री जयवर्धनपुरा विश्वविद्यालय में इम्युनोलॉजी एवं मॉलिक्यूलर मेडिसीन विभाग (Department of Immunology and Molecular Medicine) में एलर्जी इम्युनोलॉजी एवं सेल बायोलॉजी इकाई की निदेशक डॉ. चंदिमा जीवंदरा ने बताया कि वायरस का यह स्वरूप कोलंबो के उपनगर देमातागौड़ा के इलाके से लिए गए नमूनों में पाया गया है.
जीवंदरा ने बताया, हमने देमातागौड़ा से आठ नमूने लिए थे, जिनमें पांच कोरोना वायरस के डेल्टा स्वरूप से संक्रमित पाए गए हैं. अलग-अलग पीसीआर जांच किट के जरिए हम वायरस के अलग-अलग स्वरूपों पर लगातार नजर रखते हैं.
यह पहली बार है जब समुदाय में कोरोना वायरस का यह स्वरूप मिला है, इससे पहले दो लोग डेल्टा स्वरूप से संक्रमित पाए गए थे, लेकिन वे एक पृथक-वास केंद्र में थे.