कोलंबो : श्रीलंका (Sri Lanka) में भारी बारिश (heavy rainfall) की वजह से अचानक आई बाढ़ और भूस्खलन से कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई जबकि करीब 2,40,000 लोग प्रभावित हुए हैं. अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि श्रीलंका के कई जिलों में बृहस्पतिवार रात से ही भारी बारिश हो रही है और कई घरों, धान के खेतों और सड़कों पर जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है और यातायात बाधित हो गया है.
राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन केंद्र (National Center for Disaster Management) के प्रमुख मेजर जनरल सुदांता राणासिंघे (Major General Sudanta Ranasinghe) ने बताया कि खराब मौसम की वजह से 10 जिलों के 60,674 परिवारों के 2,45,212 लोग प्रभावित हुए हैं.
उन्होंने बताया कि करीब 3500 परिवार राहत शिविरों में हैं.
राणासिंघे ने बताया कि विस्थापित हुए इन परिवारों के करीब 15 हजार लोगों को आश्रय देने के लिए कुल 72 राहत शिविर स्थापित किए गए हैं.