दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

इंडोनेशिया में बाढ़ का कहर, 53 लोगों की मौत

बाढ़ और भूस्खलन ने इंडोनेशिया में तबाही मचा रखी है. जल जमाव के कारण हजारों लोग अपने घरों में रहने के लिए समर्थ हैं. वहीं बाढ़ से मरने वालों की संख्या भी बढ़कर 53 हो चुकी है. पढ़ें विस्तारपूर्वक...

Floods in Indonesia
इंडोनेशिया में बाढ़

By

Published : Jan 4, 2020, 2:05 PM IST

Updated : Jan 4, 2020, 2:16 PM IST

जकार्ता : इंडोनेशिया में जबरदस्त बाढ़ और भूस्खलन के कारण जकार्ता और आस-पास के इलाकों में मरने वालों की संख्या बढ़कर 53 हो गई है. इसके साथ ही जल जमाव के कारण हजारों लोग अपने घरों में लौटने में असमर्थ हैं.

नए साल से एक दिन पहले हुई भारी बारिश के बाद से भारी बारिश और बाढ़ के कारण राजधानी में कई इलाके जलमग्न हो गए और हजारों लोग बेघर हो गए.

इंडोनेशिया में बाढ़ से हाल बेहाल

अधिकारियों ने बताया कि अब भी करीब एक लाख 70 हजार लोग अस्थायी शिविरों में रह रहे हैं.

राष्ट्रीय आपदा न्यूनीकरण एजेंसी के प्रवक्ता अगुस विबोवो ने बताया कि जिन लोगों के घर अब भी पानी में डूबे हुए हैं, उनसे सुरक्षित स्थानों पर जाने को कहा जा रहा है. विबोवो ने बताया, 'हमें और भी शव मिले हैं.'

पढ़ें : इंडोनेशिया में भीषण बाढ़ से अब तक 43 की मौत, कई लापता

उन्होंने बताया कि बाढ़ से बेहद प्रभावित क्षेत्रों में अधिकारी बेघर लोगों से मिलेंगे.

यह 2007 से अब तक की सबसे भयानक बाढ़ है. 2007 में बाढ़ से 80 लोगों की मौत हो गई थी.

गौरतलब है कि इससे पहले बचावकर्मियों ने शुक्रवार को लापता लोगों की तलाश की. साथ ही स्वास्थ्य अधिकारी बीमारियां फैलने से रोकने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं.

नए साल से एक दिन पहले हुई भारी बारिश के बाद से अब भी लोग लापता हैं. भारी बारिश और बाढ़ के कारण राजधानी में कई इलाके जलमग्न हो गए और हजारों लोग बेघर हो गए.

वहीं इससे पहले अधिकारियों ने बताया कि करीब एक लाख 92 हजार लोगों को अस्थायी शिविरों में पहुंचाया गया है.

Last Updated : Jan 4, 2020, 2:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details