दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

मध्य चीन में बाढ़ से मरने वालों की संख्या बढ़कर 99 हुई - चीन में मरने वालों की संख्या

हेनान प्रांत की राजधानी झेंगझू में नौ दिन पहले रिकॉर्ड बारिश हुई थी. बारिश के कारण सड़कें नदियों में तब्दील हो गई थी और वाहन बह गए थे. बाढ़ का पानी शहर की मेट्रो प्रणाली में भी जमा हो गया था. उस वक्त करीब 14 लोगों की मौत हो गई.

मध्य चीन में बाढ़
मध्य चीन में बाढ़

By

Published : Jul 29, 2021, 6:03 PM IST

बीजिंग :मध्य चीन (central china) के एक प्रांत में पिछले सप्ताह आई बाढ़ से मरने वालों की संख्या बढ़कर 99 हो गई. अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी. हालांकि, सरकारी मीडिया में आईं प्रारंभिक खबरों में न तो मृतकों के बारे में और न ही उनके मौत के कारणों की जानकारी है.

हेनान प्रांत की राजधानी झेंगझू (Zhengzhou, capital of Henan province) में नौ दिन पहले रिकॉर्ड बारिश हुई थी. बारिश के कारण सड़कें नदियों में तब्दील हो गई थी और वाहन बह गए थे. बाढ़ का पानी शहर की मेट्रो प्रणाली में भी जमा हो गया था. उस वक्त करीब 14 लोगों की मौत हो गई.

पढ़ें :चीन ने तालिबान का समर्थन करने का वादा किया, उइगर चरमपंथियों के सफाए में मांगी मदद

इस बीच, अधिकारियों ने बताया कि कुछ इलाकों में पानी कम हुआ है. राहत और सफाई कार्य जारी हैं.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details