सियोल / प्योंगयांग : दक्षिण और नार्थ कोरिया में तूफान मयसक के टकराने से भारी तबाही मची है. दक्षिणी और पूर्वी तटों से शक्तिशाल तूफान के टकराने के बाद बृहस्पतिवार को बेहद तेज हवाएं चलीं और मूसलाधार बारिश हुई. जिस कारण नार्थ कोरिया की राजधानी प्योंगयांग के केंद्र से होकर बहने वाली टेडॉन्ग नदी का जल स्तर भी लगाता बढ़ता जा रहा है.
दक्षिण कोरिया में मयसक तूफान के कारण 2,70,000 से अधिक घरों में बिजली कट गई. प्रकृति के इस कहर से अब तक एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है. मौसम विज्ञान एजेंसी ने बताया कि यहां 126 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल रही हैं. तूफान मयसक बृहस्पतिवार को सोकचो शहर के पूर्वी तट पर था और अब यह उत्तर कोरिया की तरफ बढ़ रहा है. ऐसी संभावना है कि यह तूफान कुछ घंटों में कमजोर होकर उष्णकटिबंधीय तूफान में बदल जाएगा.
उत्तर कोरिया के सरकारी प्रसारणकर्ता पर दिखाया गया कि पूर्वी तटीय शहरों वॉनसन और तानचोन में बाढ़ बड़े पैमाने पर तबाही मचा रही है. तबाही की तस्वीरे अधिकतर कांगवॉन प्रांत, और दक्षिण और उत्तरी हैमयोंग प्रांतों से आ रहे हैं.