दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

पूर्वोत्तर तुर्की में बाढ़ और भूस्खलन से दो लोगों की मौत, छह लापता

भारी बारिश के बाद तुर्की के उत्तरपूर्व में काला सागर तटीय इलाके में बाढ़ आई और भूस्खलन हो गया. इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई और छह लोग लापता हो गए.

landslide
landslide

By

Published : Jul 15, 2021, 5:53 PM IST

अंकारा : तुर्की के उत्तरपूर्व में काला सागर तटीय इलाके में भारी बारिश के बाद आई बाढ़ और भूस्खलन से कम से कम दो लोगों की मौत हो गई और छह लापता हो गए. सरकारी समाचार एजेंसी ने यह खबर दी है.

चाय की उपज करनेवाले प्रांत रीजे में बुधवार रात भारी बारिश के बाद कई वाहन बह गए और घर ढह गए.

अनादोलु एजेंसी की खबर के मुताबिक रीजे के मुरादिये जिले में तीन मंजिला घर गिरने के बाद मलबे से 75 वर्षीय एक महिला का शव निकाला गया. एजेंसी की खबर के मुताबिक बचाव दल को क्षेत्र में भेजा गया है, जो तीन जिलों में लापता कुल छह लोगों की तलाश कर रहे हैं.

पढ़ें :-काला सागर की घटना में अमेरिकी विमान भी शामिल था : रूस

निजी समाचार एजेंसी 'डीएचए' ने बताया कि खोजी कुत्तों और गोताखोरों की मदद भी तलाश एवं बचाव मिशन में ली जा रही है. भारी बारिश की वजह से कई गांवों तक पहुंचने वाले रास्ते बंद हो गए हैं और यहां बिजली की आपूर्ति प्रभावित है.

तुर्की का काला सागर क्षेत्र अकसर विनाशकारी मूसलाधार बारिश और अचानक आई बाढ़ से प्रभावित रहता है.

(एपी)

ABOUT THE AUTHOR

...view details