अंकारा : तुर्की के उत्तरपूर्व में काला सागर तटीय इलाके में भारी बारिश के बाद आई बाढ़ और भूस्खलन से कम से कम दो लोगों की मौत हो गई और छह लापता हो गए. सरकारी समाचार एजेंसी ने यह खबर दी है.
चाय की उपज करनेवाले प्रांत रीजे में बुधवार रात भारी बारिश के बाद कई वाहन बह गए और घर ढह गए.
अनादोलु एजेंसी की खबर के मुताबिक रीजे के मुरादिये जिले में तीन मंजिला घर गिरने के बाद मलबे से 75 वर्षीय एक महिला का शव निकाला गया. एजेंसी की खबर के मुताबिक बचाव दल को क्षेत्र में भेजा गया है, जो तीन जिलों में लापता कुल छह लोगों की तलाश कर रहे हैं.