सिडनी : ऑस्ट्रेलिया के पूर्वी तट के कुछ हिस्सों में तेज हवाएं और भारी बारिश के कारण आई बाढ़ के कारण मौसम प्रणाली ने मदद के लिए 850 से अधिक कॉल प्राप्त किए. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार न्यू साउथ वेल्स (NSW) और दक्षिण-पूर्व क्वींसलैंड के लिए सोमवार को चेतावनी जारी रही.
न्यू साउथ वेल्स स्टेट में राज्य इमरजेंसी सर्विस (SES) के प्रवक्ता ने शिन्हुआ को बताया कि चालक दल ने सप्ताहांत में पांच बाढ़ बचाव कार्य किए थे और संपत्ति की क्षति, गिरे हुए पेड़ों और शाखाओं और बाढ़ सुरक्षा के साथ सहायता के लिए 853 कॉल का जवाब दिया था.
अधिकारियों ने जनता को याद दिलाया कि बाढ़ के पानी में ड्राइविंग करके अपने जीवन को जोखिम में न डालें. यह पानी दिखाई देने की तुलना में अधिक गहरा और तेज हो सकता है.
मौसम विज्ञान के वैज्ञानिक जोनाथन हाऊ ने तेज हवाओं और हाई टाइडस की चेतावानी की चेतावानी जारी करते हुए कहा है कि यह तटीय कटाव पैदा कर सकता है.