दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

पीओके में बादल फटने के कारण आई बाढ़ से मरने वालों की संख्या बढ़कर 28 हुई

POK में अचानक बादल फटने से मरने वालों का आंकड़ा बढ़ कर 28 हो चुका है. पढ़ें पूरी खबर....

पीओके की नीलम घाटी में बादल फटने की वजह से अचानक आई बाढ़ में 23 लोगों की मौत

By

Published : Jul 16, 2019, 9:23 AM IST

Updated : Jul 17, 2019, 7:32 AM IST

इस्लामाबादः पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नीलम घाटी में भारी बाढ़ और बारिश ने कहर बरपाया है, जिसमें मरने वालों का आंकड़ा 28 हो चुका है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बाढ़ से 28 लोग मर चुके हैं साथ ही भारी बाढ़ और बारिश ने घरों और मस्जिदों को तबाह कर दिया है.

एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने बताया कि घाटी के लासवा क्षेत्र में 150 से अधिक घर क्षतिग्रस्त हो गए और दर्जनों लोग बाढ़ में बह गए.

अधिकारियों ने जानकारी दी कि यह सब बादल फटने के कारण हुआ.

अधिकारियों ने यह भी कहा कि, दो मस्जिदों को भी बाढ़ ने नष्ट कर दिया. साथ ही क्षेत्र में सेल फोन और इंटरनेट सेवाएं भी प्रभावित हुई.

सेना ने एक बयान में कहा कि पाकिस्तानी सेना ने सोमवार को एक गांव से 52 फंसे हुए लोगों को निकाला और उन्हें शिविरों और सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया.

जबकि कई ऐसे लोग हैं जो अब भी अपने घरों में फंसे हुए हैं. और उन्हें निकालने का प्रयास जारी है.

पढ़ेंः नेपाल में जलप्रलय से 67 की मौत : बीमारियों का खतरा मंडराया, अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों से मदद की अपील

आपको बता दें कि जिला प्रशासन, आपदा प्रबंधन प्राधिकरण और स्थानीय पुलिस के अधिकारी सहित टीमें इलाके में बचाव अभियान चला रही हैं.

रिपोर्ट में कहा गया है कि राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एसडीएमए) के निदेशक संचालन सआदुर रहमान कुरैशी ने मरने वालों की संख्या की पुष्टि की और कहा कि यह बढ़ने की संभावना है.

उन्होंने कहा कि मृतकों में 10 इस्लामी मिशनरी शामिल हैं.

उन्होंने आगे कहा कि, हम लापता लोगों की तलाश कर रहे हैं, यह एक फेमस पर्यटक स्थल है इसलिए मरने वालों की संख्या बढ़ने की संभावना है.

Last Updated : Jul 17, 2019, 7:32 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details