क्वेटा :पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में सड़क किनारे खड़े एक ट्रक में हुए बम धमाके की चपेट में आने से उसमें सवार पांच निर्माण मजदूरों की मौत हो गई और पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए.अधिकारियों ने कहा कि शुक्रवार शाम हुए इस बम धमाके की किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है.
पाकिस्तान में सड़क किनारे हुए बम धमाके में पांच लोगों की मौत - बलूचिस्तान प्रांत
पाकिस्तान में हुए एक बम धमाके में पांच लोगों की मौत हो गई. यह धमाका अशांत बलूचिस्तान प्रांत में हुआ. हमाले की जिम्मेदारी अभी तक किसी ने नहीं ली है.
bomb blast in Pakistan
धमाका टंडोरी इलाके के सिबी कस्बे से 30 किलोमीटर दूर एक स्थान पर हुआ. सिबी के उपायुक्त सैयद जाहिद शाह ने कहा कि धमाके में पांच मजदूरों की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य घायल हो गए. इनमें एक सुरक्षा कर्मी भी शामिल है.