इस्लामाबाद : चीन से एक उड़ान से पाकिस्तान पहुंचने के बाद कोरोना वायरस के लक्षणों को लेकर पांच लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
हवाई अड्डे के अधिकारियों के हवाले से खबर है कि संदिग्ध मरीज एयर एशिया की उड़ान से शुक्रवार को इस्लामाबाद पहुंचे थे. इस विमान में 177 यात्री सवार थे.
अखबार ने कहा कि हवाई अड्डे पर जांच के दौरान पांच यात्रियों के शरीर का तापमान सामान्य से ज्यादा था. इसके बाद इन यात्रियों को अलग कर दिया गया.