कोलंबो :तमिल नेशनल अलायंस (टीएनए) के सांसद एम ए सुमनतिरन (M A Sumantiran) ने कहा, 'हमें सूचित किया गया कि आज होने वाली बैठक स्थगित कर दी गई है. अभी तक हमें कोई नई तारीख नहीं बताई गई है.' उन्होंने यह भी कहा कि बैठक को स्थगित करने का कोई कारण उन्हें नहीं बताया गया.
टीएनए को उम्मीद है जल्द होगी बैठक
टीएनए को उम्मीद है कि बैठक जल्द होगी और मुख्य तमिल दल तथा राष्ट्रपति के बीच संवाद का रास्ता इससे खुलेगा. सुमनतिरन के अनुसार उन्होंने पूछा था कि क्या राष्ट्रपति (President) उनसे मिलना चाह रहे हैं और राजपक्षे द्वारा दिसंबर 2020 में नियुक्त विशेषज्ञ समिति को भेजे गए टीएनए के पत्र पर चर्चा करना चाह रहे हैं. उन्होंने कहा कि राजपक्षे ने जवाब में संकेत दिया कि वह टीएनए के प्रतिनिधिमंडल से मिलेंगे.
राजपक्षे ने स्पष्ट रूप से घोषणा की थी कि उन्हें सिंहला बहुसंख्यकों ने चुना है, लेकिन वह अल्पसंख्यकों की चिंताओं पर भी ध्यान देंगे. उन्होंने कहा था कि अल्पसंख्यकों ने नवंबर 2019 में उनके राष्ट्रपति चुनाव का हिस्सा बनने से मना कर दिया था.