दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

PAK में बनेगा पहला सिख स्कूल, प्रांतीय सरकार से मिली स्थापना की मंजूरी - First Sikh School in Pakistan

खैबर पख्तूनख्वा सरकार के प्रांतीय औकाफ विभाग ने स्कूल के निर्माण को मंजूरी देने का फैसला किया है. जानें क्या है पूरा मामला

सय्यद मुराद अली शाह (फाइल फोटो)

By

Published : Jun 28, 2019, 9:05 PM IST

पेशावर : खैबर पख्तूनख्वा के अधिकारियों ने घोषणा की है कि उत्तर-पश्चिम पाकिस्तान के पेशावर में खैबर पख्तूनख्वा इलाके में पहला सिख-एकमात्र स्कूल जल्द ही स्थापित किया जाएगा.

खैबर पख्तूनख्वा सरकार के प्रांतीय औकाफ विभाग ने स्कूल के निर्माण को मंजूरी देने का फैसला किया और साथ ही पेशावर में इसके निर्माण के लिए 22 लाख रुपये आवंटित किए.

विभाग ने कहा, 'सिख समुदाय के चुने हुए प्रतिनिधियों ने अपने समुदाय के लिए अलग स्कूल की स्थापना का अनुरोध किया था.'

पढ़ें-लाहौर किले में महाराज रणजीत सिंह की आदम कद प्रतिमा का अनावरण

एक्सप्रेस ट्रिब्यूट की रिपोर्ट के अनुसार, वार्षिक बजट 2019-20 के तहत, प्रांतीय सरकार ने अल्पसंख्यक मामलों के लिए कुल 5.5 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं.

औकाफ मंत्री फराज डेरो (सौ. फेसबुक @farazderompa)

इसके अलावा प्रांतीय सरकार ने अल्पसंख्यक समुदायों के त्योहारों के आयोजन के लिए 86 लाख रुपये आवंटित किए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details