काठमांडू :नेपाल में कोरोना वायरस के नए स्वरूप से संक्रमण का पहला मामला सामने आया है. वायरस का यह नया स्वरूप (स्ट्रेन) पिछले महीने ब्रिटेन में मिला था. स्वास्थ्य एवं जनसंख्या मंत्रालय ने सोमवार को यह जानकारी दी.
मंत्रालय ने बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (डल्ब्यूएचओ) हांगकांग के केंद्र से संपर्क कर रहा है जहां पर ब्रिटेन से तीन हफ्ते पहले लौटे तीन लोगों के नमूनों को जीनोम अनुक्रमण के लिए भेजा गया था और सभी के वायरस के नए प्रकार से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.