दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

नेपाल में कोरोना वायरस के नए स्वरूप से संक्रमण का पहला मामला आया सामने - कोरोना वायरस के नए स्वरूप से संक्रमण का पहला मामला

नेपाल में कोरोना वायरस के नए स्वरूप से संक्रमण का पहला मामला सामने आया है. देश में कोरोना से संक्रमित कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 2,67,644 हो गई है.

new corona strain
नेपाल में कोरोना वायरस

By

Published : Jan 18, 2021, 10:20 PM IST

काठमांडू :नेपाल में कोरोना वायरस के नए स्वरूप से संक्रमण का पहला मामला सामने आया है. वायरस का यह नया स्वरूप (स्ट्रेन) पिछले महीने ब्रिटेन में मिला था. स्वास्थ्य एवं जनसंख्या मंत्रालय ने सोमवार को यह जानकारी दी.

मंत्रालय ने बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (डल्ब्यूएचओ) हांगकांग के केंद्र से संपर्क कर रहा है जहां पर ब्रिटेन से तीन हफ्ते पहले लौटे तीन लोगों के नमूनों को जीनोम अनुक्रमण के लिए भेजा गया था और सभी के वायरस के नए प्रकार से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.

बयान के मुताबिक ब्रिटेन से लौटे किसी भी मरीज में संक्रमण के लक्षण नहीं थे. स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता जोगेश्वर गौतम ने बताया, 'हमने ब्रिटेन से लौटे और वायरस के नए स्वरूप से संक्रमित तीनों मरीजों के संपर्क में आए लोगों का पता लगा लिया है.'

पढ़ें- ब्रिटेन में अब 70 साल और इससे ज्यादा उम्र के लोगों को भी लगेगा टीका

इस बीच, नेपाल में कोविड-19 से संक्रमित कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 2,67,644 हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details