काठमांडू : कोरोना वायरस संक्रमण का प्रकोप दुनिया की सबसे ऊंची जगह एवरेस्ट की चोटी पर भी पहुंच गया है. नेपाल में माउंट एवरेस्ट के आधार शिविर में ठहरे नॉर्वे के एक पर्वतारोही के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. उसे हेलीकॉप्टर से काठमांडू के एक अस्पताल ले जाया गया है.
पर्वतारोही एर्लेंड नेस्ट ने शुक्रवार को 'एसोसिएटेड प्रेस' को बताया कि उनके 15 अप्रैल को संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी. उसके बाद गुरुवार को हुई जांच में उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है और वह फिलहाल नेपाल में एक स्थानीय परिवार के साथ रह रहे हैं.
इसे लेकर अनुभवी गाइड ऑस्ट्रियन लुकास फर्नबैश ने चेताया कि अगर सबकी जांच कर तत्काल एहतियाती कदम नहीं उठाए गए तो आधार शिविर में मौजूद हजारों पर्वतारोहियों, गाइड, सहायकों आदि में संक्रमण फैल सकता है.