टोक्यो: जापान ने बुधवार को ओसाका में कोरोना वायरस (corona virus in osaka) के तीन नए ओमीक्रोन (three new omicrons case) के मामले सामने आए हैं. हैरानी की बात ये है कि ये तीनों लोगों ने कोई विदेश यात्रा नही की है. इससे यह एक संकेत है कि ओमीक्रोन (omicrons) पहले से ही देश में अपना रास्ता बना चुका है.
ओसाका के गवर्नर हिरोफुमी योशिमुरा (Governor Hirofumi Yoshimura) ने कहा कि ओसाका में तीन लोगों के परिवार ने हाल में कोई विदेश यात्रा नहीं की थी और वे संक्रमित कैसे हुए, इसका पता नहीं लगाया जा सका है.
गवर्नर हिरोफुमी योशिमुरा (Governor Hirofumi Yoshimura) ने कहा कि ये तीनों जापान में अत्यधिक संक्रामक ओमीक्रोन (omicrons) स्वरूप के सामुदायिक प्रसार के पहले ज्ञात मामले हैं. उन्होंने कहा, 'मेरा मानना है कि उनका बस केवल पता लग गया था और हमें इस धारणा पर कदम उठाना चाहिए कि सामुदायिक प्रसारण के अन्य मामले पहले से ही हैं.'
योशिमुरा ((Governor Hirofumi Yoshimura) ने कहा कि ओसाका में भोजनालयों पर मौजूदा प्रतिबंध जस के तस रहेंगे, जिसमें अधिकतम दो घंटे के लिए प्रति टेबल चार लोगों की सीमा शामिल है, ताकि साल के अंत में छुट्टियों के मौसम के दौरान जोखिम को कम किया जा सके. पिछले साल छुट्टियों के इसी मौसम में कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ गया था.