दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

दक्षिण-पश्चिमी पाकिस्तान में फायरिंग, चार लोगों की मौत, चार घायल - बलूचिस्तान

पाकिस्तान के दक्षिण-पश्चिमी बलूचिस्तान प्रांत के मस्तुंग जिले में एक वाहन पर फायरिंग हुई, जिसमें कम से कम चार लोगों की मौत हो गई है.

फायरिंग
फायरिंग

By

Published : Nov 22, 2021, 9:29 AM IST

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के दक्षिण-पश्चिमी बलूचिस्तान प्रांत के मस्तुंग जिले में अज्ञात लोगों द्वारा एक वाहन पर की गई. गोलीबारी में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए हैं.

मीडिया के मुताबिक, घटना जिले के वली खां बाइपास इलाके की है, जहां से हमलावर फौरन भाग गए. बाद में पीड़ितों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया.

पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है.

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने स्थानीय मीडिया को बताया कि लक्षित वाहन एक प्रभावशाली स्थानीय आदिवासी नेता का था. अभी तक किसी भी समूह या व्यक्ति ने इस घटना का दावा नहीं किया है.

(आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details