दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

द.कोरिया: जंगल में लगी भयंकर आग पर काफी हद तक पाया गया काबू - गोसियोंग

दक्षिण कोरिया के जंगलों में लगी भीषण आग ने भारी तबाही मचाई है. हालांकि शुक्रवार को अग्निशामकों ने पर्वतीय क्षेत्र के बड़े हिस्से में लगी आग को बुझा दिया है. अब तक इस आग के कारण एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है और हजारों घर छोड़कर पलायन कर चुके हैं.

By

Published : Apr 5, 2019, 1:09 PM IST

सियोल. दक्षिण कोरिया के पर्वतीय क्षेत्र के इलाके के जंगल में लगी भीषण आग पर काफी हद तक काबू पा लिया गया है. शुक्रवार की सुबह अग्निशामकों ने अपने अथक प्रयासों से जंगल का बड़ा इलका जहां आग लगी थी उसे बुझा दिया है. बता दें कि इस आग ने काफी तबाही मचाई है.

दक्षिण कोरिया के जंगल में लगी आग- सौ. APTN
अब तक आग की लपटों ने 120 घरों को नष्ट कर दिया है और हजारों लोगों को इलाके को छोड़कर भागने पर मजबूर कर दिया. इस हादसे में अब तक एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है.

गुरुवार को गोसियोंग शहर के पास एक रिसोर्ट के निकट के एक ट्रांसफर्मर में आग लगी. यह आग इतनी तेज थी कि आस-पास के पहाड़ों और क्षेत्रों में भी फैल गई.

तेज गति से चल रही हवाओं की वजह से आग ने गंगवोन प्रांत के सोक्चो, दोंघाई और गैंगनुएंग शहरों तथा इंजे कांउंटी समेत आस-पास के पहाड़ी क्षेत्रों को अपनी चपेट में ले लिया.

गवॉन फायर हेडक्वार्टर के एक फायर कप्तान चोई जिन-हो के अनुसार, आग गुरुवार दोपहर को गोसॉन्ग शहर से शुरू हुई और फिर पास के पहाड़ों में फैल गई. गैंगवॉन प्रांत सियोसे से लगभग 210 किलोमीटर (130 मील) उत्तर-पूर्व में है.

चोई ने कहा कि गोसॉन्ग में लगभग 2,400 लोग और सोकोचो शहर में लगभग 1,250 लोगों को निकाल कर सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया गया है.

अधिकारियों ने बताया कि आग का लपटों और तेज हवाओं के कारण एक 60 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई है.

पढ़ें:बेंगलुरु में निर्माणाधीन इमारत गिरने से दो की मौत, आठ घायल

आंतरिक और सुरक्षा मंत्रालय ने कहा कि आग की चपेट में आकर लगभग 120 घर जल कर खाक हो गए है. तो वही कोरिया वानिकी सेवा ने बताया कि अकेले गोसॉन्ग में करीब 250 हेक्टेयर (1 वर्ग मील) जंगल जल चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details