सियोल. दक्षिण कोरिया के पर्वतीय क्षेत्र के इलाके के जंगल में लगी भीषण आग पर काफी हद तक काबू पा लिया गया है. शुक्रवार की सुबह अग्निशामकों ने अपने अथक प्रयासों से जंगल का बड़ा इलका जहां आग लगी थी उसे बुझा दिया है. बता दें कि इस आग ने काफी तबाही मचाई है.
गुरुवार को गोसियोंग शहर के पास एक रिसोर्ट के निकट के एक ट्रांसफर्मर में आग लगी. यह आग इतनी तेज थी कि आस-पास के पहाड़ों और क्षेत्रों में भी फैल गई.
तेज गति से चल रही हवाओं की वजह से आग ने गंगवोन प्रांत के सोक्चो, दोंघाई और गैंगनुएंग शहरों तथा इंजे कांउंटी समेत आस-पास के पहाड़ी क्षेत्रों को अपनी चपेट में ले लिया.
गवॉन फायर हेडक्वार्टर के एक फायर कप्तान चोई जिन-हो के अनुसार, आग गुरुवार दोपहर को गोसॉन्ग शहर से शुरू हुई और फिर पास के पहाड़ों में फैल गई. गैंगवॉन प्रांत सियोसे से लगभग 210 किलोमीटर (130 मील) उत्तर-पूर्व में है.