दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

श्रीलंका के पूर्वी तट पर तेल टैंकर में लगी आग, भारत ने भेजी मदद

श्रीलंका तट से 37 समुद्री मील पूर्व में तेल के टैंकर 'एमटी न्यूडायमंड' पर विस्फोट के बाद आग लग गई, जिसके बाद से श्रीलंका नेवी द्वारा भारतीय कोस्ट से सहायता मांगी गई.

'एमटी न्यूडायमंड
एमटी न्यूडायमंड

By

Published : Sep 3, 2020, 4:10 PM IST

Updated : Sep 3, 2020, 9:45 PM IST

कोलंबो/ नई दिल्ली : भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी) ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने अपने तीन जहाजों और एक डोर्नियर विमान को श्रीलंका के पूर्वी तट पर एक तेल टैंकर में लगी आग पर काबू पाने के लिए दुर्घटना स्थल पर पहुंच गया है, जहां उसने आग बुझाने के लिए पानी और फोम का लगातार छिड़काव किया.

इससे पहले तटरक्षक बल ने कहा कि श्रीलंकाई नौसेना ने द्वीप देश के पूर्वी तट पर एक तेल टैंकर में आग पर नियंत्रण पाने के लिए सहायता देने का अनुरोध किया था.

तटरक्षक बल ने कहा कि इसके बाद उसने तुरंत तेल टैंकर न्यू डायमंड में लगी आग पर काबू पाने के वास्ते आईसीजी जहाज शौर्य, सारंग और समुद्र पहरेदार के अलावा एक डोर्नियर विमान को भेजा है.

बल ने भारत के रक्षा मंत्रालय और विदेश मंत्रालय के एक आधिकारिक प्रवक्ता को टैग करते हुए एक ट्वीट में कहा, 'श्रीलंका के पूर्वी तट पर तेल टैंकर एमटी न्यूडायमंड 37 एनएम में आग पर काबू पाने के लिए श्रीलंका की नौसेना ने मदद मांगी थी। आईसीजी जहाजों और विमान को तुरंत मदद के लिए भेजा गया.'

पढ़ें -नार्थ और साउथ कोरिया : तूफान के साथ बाढ़ और तेज हवाओं ने मचाई तबाही

बल ने एक अन्य ट्वीट में कहा, 'भारतीय तटरक्षक बल ने एक तीव्र समुद्री और हवाई समन्वित अभियान में तुरंत तेल टैंकर एमटीन्यूडायमंड पर लगी आग को नियंत्रित करने के लिए आईसीजी जहाज शौर्य, सारंग और समुद्र पहरेदार के अलावा एक डोर्नियर विमान को भेजा,'

Last Updated : Sep 3, 2020, 9:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details