कोलंबो/ नई दिल्ली : भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी) ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने अपने तीन जहाजों और एक डोर्नियर विमान को श्रीलंका के पूर्वी तट पर एक तेल टैंकर में लगी आग पर काबू पाने के लिए दुर्घटना स्थल पर पहुंच गया है, जहां उसने आग बुझाने के लिए पानी और फोम का लगातार छिड़काव किया.
इससे पहले तटरक्षक बल ने कहा कि श्रीलंकाई नौसेना ने द्वीप देश के पूर्वी तट पर एक तेल टैंकर में आग पर नियंत्रण पाने के लिए सहायता देने का अनुरोध किया था.
तटरक्षक बल ने कहा कि इसके बाद उसने तुरंत तेल टैंकर न्यू डायमंड में लगी आग पर काबू पाने के वास्ते आईसीजी जहाज शौर्य, सारंग और समुद्र पहरेदार के अलावा एक डोर्नियर विमान को भेजा है.