दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

कुवैत में तेल रिफाइनरी में लगी आग, घायल

कुवैत में एक प्रमुख तेल रिफाइनरी में सोमवार को अचानक आग लग गई. इसमें कुछ मजदूर अस्वस्थ हो गए.

कुवैत
कुवैत

By

Published : Oct 18, 2021, 3:19 PM IST

दुबई (संयुक्त अरब अमीरात): कुवैत में एक प्रमुख तेल रिफाइनरी में सोमवार को आग लग गई. कुछ श्रमिक धुएं की चपेट में आकर अस्वस्थ हो गए जबकि कुछ मामूली रूप से घायल हैं.

कुवैत की 'नेशनल पेट्रोलियम कंपनी' के अनुसार कुवैत की फारस की खाड़ी के उत्तर में सऊदी अरब से लगती सीमा के इलाका स्थित मीना अल-अहमदी तेल रिफाइनरी में आग लगने से बिजली की आपूर्ति या तेल निर्यात प्रभावित नहीं हुआ.

कुवैत के घरेलू बाजार में मुख्य रूप से गैसोलीन और डीजल की आपूर्ति करने के लिए रिफाइनरी एक दिन में 25,000 बैरल तेल का शोधन करती है. कंपनी ने बताया कि कई कर्मी निकट के अस्पताल में इलाज करा रहे हैं.

तेल उत्पाद से सल्फर अलग करने वाली रिफाइनरी की इकाई में दमकल कर्मी आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं.

कुवैत के तटीय फहील जिले के निवासियों ने एक भयानक विस्फोट की आवाज सुनने की जानकारी दी.

लोगों ने राजमार्ग के ऊपर उठ रहे काले धुएं के गुबार के फुटेज सोशल मीडिया पर साझा किए. कुवैत की कुल आबादी 41 लाख है लेकिन यहां दुनिया में छठा सबसे बड़ा ज्ञात तेल भंडार है.

इसे भी पढ़ें :पूर्वी पाकिस्तान में आग लगने से एक ही परिवार के सात लोगों की मौत

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details