कैनबरा : ऑस्ट्रेलिया में जंगल की आग के संकट से पूरी रात जूझ रहा एक दमकलकर्मी अचानक एक पेड़ के गिरने से आग चपेट में आ गया. इस कारण उसकी मौत हो गई.
वहीं आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री ने रविवार को कहा कि उनकी सरकार जलवायु परिवर्तन के चलते आग के खतरे से निबटने के लिए सक्षम तरीके अपनाएगी.
समूचा दक्षिण पूर्वी ऑस्ट्रेलिया जंगल की आग से जूझ रहा है और कई दमकलकर्मी इसे बुझाने के काम में लगे हैं. विक्टोरिया के वन दमकल प्रबंधन के कार्यकारी निदेशक क्रिस हार्डमैन ने बताया कि इन्हीं दमकलकर्मियों में से एक बिल स्लेड की शनिवार को पूर्वी विक्टोरिया राज्य में ओमियो के पास मौत हो गई.