दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

ऑस्ट्रेलिया : विक्टोरिया के जंगल में आग बुझा रहे एक दमकलकर्मी की मौत - क्रिस हार्डमैन

समूचा दक्षिण पूर्वी ऑस्ट्रेलिया जंगल की आग से जूझ रहा है और कई दमकलकर्मी इसे बुझाने के काम में लगे हैं. इन्हीं दमकलकर्मियों में से एक बिल स्लेड की शनिवार को पूर्वी विक्टोरिया राज्य में ओमियो के पास मौत हो गई. इस हादसे से जंगल की आग से उपजे संकट में मरने वालों की संख्या बढ़कर 27 हो गई है.

कॉन्सेप्ट इमेज
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Jan 12, 2020, 4:40 PM IST

कैनबरा : ऑस्ट्रेलिया में जंगल की आग के संकट से पूरी रात जूझ रहा एक दमकलकर्मी अचानक एक पेड़ के गिरने से आग चपेट में आ गया. इस कारण उसकी मौत हो गई.

वहीं आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री ने रविवार को कहा कि उनकी सरकार जलवायु परिवर्तन के चलते आग के खतरे से निबटने के लिए सक्षम तरीके अपनाएगी.

समूचा दक्षिण पूर्वी ऑस्ट्रेलिया जंगल की आग से जूझ रहा है और कई दमकलकर्मी इसे बुझाने के काम में लगे हैं. विक्टोरिया के वन दमकल प्रबंधन के कार्यकारी निदेशक क्रिस हार्डमैन ने बताया कि इन्हीं दमकलकर्मियों में से एक बिल स्लेड की शनिवार को पूर्वी विक्टोरिया राज्य में ओमियो के पास मौत हो गई.

पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया : न्यू साउथ वेल्स में 130 से ज्यादा इलाके आग की चपेट में

उन्होंने बताया कि 60 वर्षीय स्लेड को पिछले साल नवंबर में वन एजेंसी में उनकी 40 साल की सेवा के लिए सराहा गया था.

इस हादसे से जंगल की आग संकट में मरने वालों की संख्या बढ़कर 27 हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details