दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

इंडोनेशिया की माचिस फैक्ट्री में लगी आग, मासूमों समेत 30 लोगों की मौत - सुमात्रा के बिनजाई में लगी आग

घर में बने एक माचिस गोदाम में लगी आग के कारण तीन बच्चों समेत लगभग 30 लोगों के मरने की सूचना है. हादसा इंडोनेशिया के उत्तरी सुमात्रा का है. बिंजाई शहर में हुई इस दुर्घटना के बाद कई मृतकों की पहचान नहीं की जा सकी है. जानें क्या है पूरा मामला...

घटनास्थल की तस्वीर

By

Published : Jun 22, 2019, 12:02 AM IST

जकार्ता: इंडोनेशिया में माचिस के एक गोदाम में आग लगने से करीब 30 लोगों की मौत हो गई है. अधिकारियों ने बताया कि आग एक घर में लगी थी, जिसका इस्तेमाल गोदाम के तौर पर भी किया जा रहा था.

उत्तरी सुमात्रा की आपदा एजेंसी के प्रमुख रयादिल लुबिस ने बताया, 'हमें आग लगने के कारण का पता नहीं है लेकिन इस पर काबू पा लिया गया है.' उन्होंने बताया कि मरने वालों में कम से कम तीन बच्चे हैं.

इंडोनेशिया में हुए हादसे पर ईटीवी भारत की रिपोर्ट

टीवी पर दिखाई जा रही मौके की तस्वीरों में उत्तरी सुमात्रा के बिंजाई शहर में घटनास्थल पर शव एक दूसरे पर पड़े दिख रहे है.

स्थानीय व्यक्ति बूदी जुल्किफ्ली ने कहा, 'मैं जुमे की नमाज के लिए जब बाहर जा रहा था तभी मैंने एक जोरदार धमाका सुना.'

ये भी पढ़ें: सोमालिया की राजधानी में दो बम धमाकों में 11 की मौत

लैंगकैट आपदा शमन एजेंसी के प्रमुख इरवान शियाहरी ने कहा कि शव इतनी बुरी तरह झुलस गए हैं कि उनकी पहचान भी नहीं हो पा रही.

गौरतलब है कि जकार्ता के बाहर स्थित पटाखों के कारखाने में 2017 में लगी आग से करीब 46 लोगों की जान चली गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details