जकार्ता: इंडोनेशिया में माचिस के एक गोदाम में आग लगने से करीब 30 लोगों की मौत हो गई है. अधिकारियों ने बताया कि आग एक घर में लगी थी, जिसका इस्तेमाल गोदाम के तौर पर भी किया जा रहा था.
उत्तरी सुमात्रा की आपदा एजेंसी के प्रमुख रयादिल लुबिस ने बताया, 'हमें आग लगने के कारण का पता नहीं है लेकिन इस पर काबू पा लिया गया है.' उन्होंने बताया कि मरने वालों में कम से कम तीन बच्चे हैं.
टीवी पर दिखाई जा रही मौके की तस्वीरों में उत्तरी सुमात्रा के बिंजाई शहर में घटनास्थल पर शव एक दूसरे पर पड़े दिख रहे है.