काठमांडू : दक्षिण नेपाल के बारा जिले में एक इस्पात संयंत्र में आग लग जाने से दो भारतीय मजदूरों की मौत हो गई. रविवार को एक खबर में यह जानकारी दी गई है.
मृतक बिहार के रहने वाले थे
समाचार पोर्टल 'ऑनलाइन खबर' के अनुसार आग की घटना में मारे गये दोनों लोगों की पहचान बिहार निवासी प्रदीप गोध (40) और रामनाथ महतो (45) के रूप में हुई है. खबर के अनुसार जगदमसा स्टील्स के कारखाने में शनिवार शाम को भट्टी का तेल टैंक फट जाने के बाद आग लग गई.