पेरिस : पाकिस्तान पर टेरर फंडिंग और मनी लॉन्डरिंग मामले में फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (एफएटीएफ) द्वारा कड़ी कार्रवाई की जा सकती है. इस दिशा में पाक को 'डार्क ग्रे' सूची में रखा जा सकता है. अधिकारियों ने बताया कि एफएटीएफ 18 अक्टूबर को इस मामले में अंतिम फैसला लेगी.
बता दें, पेरिस में एफएटीएफ की बैठक चल रही है. बैठक में भाग लेने वाले अधिकारियों ने बताया कि अगर पाकिस्तान आतंक के खिलाफ कार्रवाई के पर्याप्त सबूत नहीं दे पाता है तो पाक को सभी सदस्यों द्वारा अलग-थलग कर दिया जाएगा.
एफएटीएफ के मुताबिक अगर पाकिस्तान 27 प्वॉइंट के प्लान को लागू करने में फेल होता है तो देश को ब्लैकलिस्ट कर दिया जाएगा.
एफएटीएफ के नियमों के अनुसार 'ग्रे' और 'ब्लैक' सूचियों के बीच एक आवश्यक चरण है, जिसे 'डार्क ग्रे' सूची कहा जाता है.