दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

PAK लौट सकते हैं 'बीमार' परवेज मुशर्रफ, दो मई को कोर्ट में होनी है पेशी

पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट ने देशद्रोह के मामले में आरोपित पूर्व सैन्य तानाशाह परवेज मुशर्रफ को दो मई को अदालत में पेश होने का निर्देश दिया है. लेकिन मुशर्रफ के पाकिस्तान लौटने की संभावना नहीं के बराबर है. उनके डॉक्टरों ने उन्हें यात्रा नहीं करने की सलाह दी है.

पूर्व सैन्य तानाशाह परवेज मुशर्रफ (फाइल फोटो)

By

Published : Apr 28, 2019, 9:29 PM IST

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के पूर्व सैन्य तानाशाह परवेज मुशर्रफ के परिवार के दबाव और मेडिकल बोर्ड की सिफारिशों के चलते देश लौटने की संभावना नहीं है. एक मीडिया रिपोर्ट में रविवार को यह जानकारी दी गई.

मुशर्रफ देश में संविधान को निलंबित करने को लेकर देशद्रोह के मामले में मुकदमे का सामना कर रहे हैं.

यह घटनाक्रम तब हुआ जब एक दिन पहले ही उनके वकील सलमान सफदर ने कहा था कि 75 वर्षीय पूर्व राष्ट्रपति अपनी बिगड़ती सेहत के बावजूद अदालत के समक्ष उपस्थित होने के लिये प्रतिबद्ध हैं.

अदालत ने दो मई को होने वाली सुनवाई के लिये मुशर्रफ को तलब किया था. हालांकि, 'डॉन न्यूज' ने खबर दी है कि जनरल (सेवानिवृत्त) मुशर्रफ मेडिकल बोर्ड की सिफारिशों और परिवार के दबाव के मद्देनजर पाकिस्तान नहीं लौटे.

पढ़ें: हांगकांग में नए प्रत्यर्पण कानून के विरोध में प्रदर्शन

ऑल पाकिस्तान मुस्लिम लीग के सदस्य अली नवाब चित्राली ने कहा, 'जनरल मुशर्रफ परिवार से दबाव का सामना कर रहे हैं कि वह अपने स्वास्थ्य की कीमत पर यात्रा नहीं करें. सभी लोग जानते हैं कि जनरल मुशर्रफ अपनी जुबान के पक्के हैं, इसलिये उनके 50 फीसदी वापसी की अब भी संभावना है.'

सदस्य ने कहा, 'वह पाकिस्तान आने को उत्सुक हैं और अदालत के समक्ष उपस्थित होना चाहते हैं. वह रीढ़ की हड्डी में गंभीर दर्द से पीड़ित हैं और मेडिकल बोर्ड ने उन्हें यात्रा नहीं करने की सलाह दी है.'

एक विशेष अदालत ने मुशर्रफ के खिलाफ मार्च 2014 में देशद्रोह के आरोप तय किये थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details