दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

जरदारी की रिमांड बढ़ी, 29 जुलाई को फिर पेश होनें का आदेश

पार्क लेन भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी की रिमांड 14 दिनों के लिए बढ़ दी गई है. अदालत ने उन्हें 29 जुलाई पूर्व राष्ट्रपति को दोबारा कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया है.

आसिफ अली जरदारी

By

Published : Jul 15, 2019, 11:42 PM IST

इस्लामाबादःपाकिस्तान की एक भ्रष्टाचार निरोधक अदालत ने पार्क लेन भ्रष्टाचार मामले में पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी की रिमांड14 दिनों के लिए बढ़ दी है.

पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार जवाबदेही अदालत से न्यायाधीश अरशद मलिक को हटाये जाने के बाद राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो ( NAB) ने जरदारी को न्यायाधीश मोहम्मद बशीर की अदालत में पेश किया.
NAB ने अदालत से पार्क लेन भ्रष्टाचार मामले में जरदारी की हिरासत को 14 दिनों बढ़ाने की मांग की. जावकारी दे दें कि पार्क लेन भ्रष्टाचार मामला लंदन में कथित संपत्तियों से जुढ़ा है.

ब्यूरो की दरख्वास्त मानते हुए अदालत ने जरदारी की रिमांड बढ़ा दी और भ्रष्टाचार निरोधक निकाय को 29 जुलाई पूर्व राष्ट्रपति को दोबारा कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया है.
साथ ही कोर्ट ने जरदारी के बच्चों बिलावल, आसिफा और बख्तावर को हफ्ते में दो बार पिता से मिलने की अनुमति दी है.

बता दें कि जरदारी पाकिस्तान की पहली महिला प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो के पति हैं. 2007 में बेनजीर की हत्या के बाद जरदारी को पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी का सह अध्यक्ष बनाया गया था.
जरदारी को NAB के एक जुलाई को पार्क लेन मामले में गिरफ्तार किया था. वो 10 जून से ही ब्यूरो की हिरासत में है इस्लामाबाद हाई कोर्ट ने फर्जी खाता मामले में पूर्व राष्ट्रपति की गिरफ्तारी कर जमानत याचिका खारिज कर दी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details