वाशिंगटन: अमेरिका ने इजराइल पर गाजा चरमपंथियों के रॉकेट हमलों की निंदा की और साथ ही यहूदी देश के आत्मरक्षा के अधिकार का समर्थन किया है. विदेश मंत्रालय ने शनिवार को यह जानकारी दी.
देखें वीडियो (सौ. एपीटीएन) दरअसल, चरमपंथियों ने शनिवार को इजराइल पर कम से कम 250 रॉकेट दागे, जिनमें कई लोगों की मौत हो गई.
पढ़ें: गाजा पट्टी से इजराइल पर दागे गए 5 रॉकेट, इजराइली टैंकों ने दिया जवाब
अमेरिकी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मोरगन ओर्टागस ने एक बयान जारी करके कहा कि अमेरिका इजराइल भर में निर्दोष नागरिकों तथा उनके समुदायों पर गाजा से हमास और फिलिस्तीनी इस्लामिक जिहादियों के रॉकेट हमलों की कड़े शब्दों में निंदा करता है.
उन्होंने एक बयान में कहा कि हम हिंसा के लिए जिम्मेदार लोगों से इसे तत्काल रोकने की मांग करते हैं. प्रवक्ता ने कहा कि हम इजराइल के साथ हैं और उन पर हुए हमलों पर अत्मरक्षा के उसके अधिकार का पूरा समर्थन करते हैं.