इस्लामाबाद : फाइनेंशियल एक्शन टॉस्क फोर्स (FATF) ने आतंकियों के वित्त पोषण और धन शोधन मामले में पाकिस्तान को तात्कालिक राहत प्रदान कर दी है. एफएटीएफ ने कहा है कि फरवरी 2020 के बाद पाक को ब्लैक लिस्ट कर दिया जाएगा. उनके अनुसार यदि पाकिस्तान को इस कदम से बचना है, तो आतंकियों की फंडिंग को लेकर स्पष्ट कार्रवाई करनी होगी.
एफएटीएफ ने साफ कर दिया है कि फरवरी 2020 के बाद 'ग्रे' सूची की अवधि और अधिक नहीं बढ़ाई जाएगी. यह अंतिम बार है कि पाक को मोहलत दी जा रही है. पाक का नाम अभी ग्रे सूची में शामिल है.
FATF ने निर्णय लिया कि पाकिस्तान फरवरी 2020 तक 'ग्रे' सूची में ही रहेगा. साथ ही FATF ने पाकिस्तान को आतंक के वित्तपोषण और धन शोधन के 'पूर्ण उन्मूलन' के लिए 'अतिरिक्त उपाय' करने का निर्देश दिया है.
FATF ने शुक्रवार को कहा कि अगर पाकिस्तान पूर्ण कार्य योजना को फरवरी 2020 तक पूरा नहीं कर पाएगा, तो उसपर कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही FATF ने अपने सदस्यों से पाकिस्तान के साथ व्यापारिक संबंधों / लेन-देन पर विशेष ध्यान देने के लिए अपने वित्तीय संस्थानों को सलाह देने का आग्रह किया है.