यांगून: सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक ने बृहस्पतिवार को बताया कि वह एक फरवरी को म्यांमार की सत्ता पर सेना के कब्जे के मद्देनजर सेना से जुड़े सभी खातों और उसके कब्जे वाली कंपनियों के विज्ञापनों पर रोक लगा रही है. फेसबुक ने एक बयान में कहा कि वह म्यांमार में तख्तापलट के बाद के हालात को 'आपातकाल' समझती है और यह प्रतिबंध 'घातक हिंसा' समेत तख्तापलट के बाद हुई घटनाओं के मद्देनजर लगाया गया है.
कंपनी तख्तापलट के बाद से सेना के नियंत्रण वाले मयावाड्डी टीवी और सरकारी टेलीविजन प्रसारक एमआरटीवी समेत सेना से जुड़े कई खातों को पहले ही प्रतिबंधित कर चुकी है. फेसबुक के मालिकाना हक वाले इंस्टाग्राम ने भी यह प्रतिबंध लगाया है.