जिनेवा : संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद् (यूएनएचआरसी) के 44 वें सत्र में नेशनल इक्वॉलटी पार्टी जेकेजीबीएल के अध्यक्ष,सज्जाद राजा ने कहा 'पाक अधिकृत कश्मीर और गिलगित बाल्टिस्तान में हो रही एक्स्ट्रा जुडिशियल किलिंग स्वीकार्य नहीं हैं.
यूएनएचआरसी के 44 वें सत्र में बोलते हुए राजा, नेशनल इक्वॉलटी पार्टी (JKGBL) के अध्यक्ष, ने कहा 'पाकिस्तानी कब्जे वाले तथाकथित 'आजाद' कश्मीर और गिलगित बाल्टिस्तान में हो रही असाधारण हत्याएं स्वीकार्य नहीं हैं. आज आजाद कश्मीर के नागरिक आपके सामने खड़े हैं और हमारे लोगों के दमन और असाधारण हत्याओं पर आपका हस्तक्षेप चाहते हैं.
राजा का कहना हैं'आजादी का अर्थ' मुक्त होता है, लेकिन यह गलत है. हमारे लोगों से सच्चाई छिपाई जा रही है. वास्तव में पाकिस्तान की किसी बात असहमति होने पर हमारी आवाज को अधिकारियों, सेना को आईएसआई के माध्यम से कुचल दिया जाता है.
पाकिस्तान के मानवाधिकार आयोग के अनुसार, इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) प्रेस और स्वतंत्रता-समर्थक समूहों पर व्यापक निगरानी अभियान चलाती है. सज्जाद राजा ने कहा कि पाकिस्तान सरकार, सेना लोगों को गिरफ्तार करते हैं, उनपर अत्याचार किया जाता है और कई लोगों को मार दिया जाता हैं.