नई दिल्ली : विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पाकिस्तान का नाम लिए बिना आतंक के मुद्दे पर लताड़ा है. उन्होंने कहा है कि मुंबई में हुए आतंकी हमलों के अपराधियों को संरक्षण ही नहीं, बल्कि पांच सितारा आतिथ्य (फाइव स्टार) सुविधाएं मिल रही हैं.
जयशंकर ने कहा कि आतंकवाद और देशों में संगठित अपराध के बीच जुड़ाव की पहचान की जानी चाहिए और दृढ़ता से इसका समाधान किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि हमने 1993 के मुंबई धमाके के लिए जिम्मेदार आपराधिक गिरोहों को राज्य का संरक्षण ही नहीं, बल्कि पांच सितारा आतिथ्य सुविधाएं मिलते हुए भी देखा है.
बकौल जयशंकर, 'संयुक्त राष्ट्र की पाबंदी के तहत लोगों और संगठनों के नाम सूची में शामिल करने और बाहर करने का काम निष्पक्षता के साथ होना चाहिए.' मंगलवार को यूएनएससी में बोलते हुए जयशंकर ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय को आतंकवाद को उचित ठहराने और उसका महिमामंडन करने की इजाजत नहीं देनी चाहिए.
भारत ने संभवत: पाकिस्तान में छिपे दाउद इब्राहिम का परोक्ष तौर पर हवाला देते हुए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से कहा कि 1993 के मुंबई बम विस्फोटों के लिए जिम्मेदार आपराधिक गिरोहों को न केवल सरकार का संरक्षण ही नहीं मिल रहा बल्कि वे पांच सितारा आतिथ्य का आनंद उठा रहे हैं.