बाकू :कैस्पियन सागर (Caspian Sea) में तट से दूर स्थित अजरबैजान के विशाल गैस और तेल भंडार (Azerbaijan's oil-gas reserves) के निकट रविवार को शक्तिशाली विस्फोट हुआ और वहां से आग की लपटें निकलती देखी गईं. हालांकि सरकारी तेल कंपनी ने कहा कि उसके भंडार को किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचा है.
विस्फोट का कारण अभी पता नहीं चल सका है लेकिन सरकारी तेल कंपनी एसओसीएआर (SOCAR) ने कहा कि शुरुआती जांच से ऐसा लगता है कि यह गारामुखी (मड वॉल्केनो) था जो फट गया. कैस्पियन सागर में ऐसे अनेक गारामुखी हैं जिनमें से मिट्टी और ज्वलनशील गैस निकलती हैं.