दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

पाकिस्तान में विस्फोट, 2 की मौत और 8 घायल - प्रांतीय प्रवक्ता लियाकत शहवानी

पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में एक फुटबॉल मैदान में विस्फोट हो गया. बता दें की विस्फोट में 2 लोगों की मौत हो गई और 8 अन्य लोग घायल हो गए.

पाकिस्तान में विस्फोट
पाकिस्तान में विस्फोट

By

Published : Dec 27, 2020, 11:55 AM IST

इस्लामाबाद :पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में एक फुटबॉल मैदान के पास हुए विस्फोट में 2 लोगों की मौत हो गई और 8 अन्य लोग घायल हो गए. समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने अपनी रिपोर्ट में प्रांतीय प्रवक्ता लियाकत शहवानी के हवाले से बताया कि पंजगुर जिले में यह विस्फोट तब हुआ जब एक मैच के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ी और दर्शक मैदान से बाहर जा रहे थे. उन्होंने कहा कि घायलों में हाई स्कूल के लड़के शामिल हैं, जो वहां मैच खेल रहे थे और मैच देख रहे थे. उनमें से कई की हालत गंभीर है.

लियाकत शाहवानी ने कहा आतंकवाद को खत्म करने के प्रांतीय सरकार के संकल्प को इस तरह के कायरतापूर्ण कामों से नहीं रोका जा सकता है. हमले में शामिल लोगों को पकड़कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें : काबुल में बम विस्फोट व गोलीबारी में तीन लोगों की मौत : अफगान अधिकारी

पुलिस सूत्रों ने कहा कि यह विस्फोट मोटरसाइकिल पर आईईडी बम लगाकर किया गया। विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि इसमें 2 वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए. घटना की जांच चल रही है अब तक किसी भी समूह या व्यक्ति ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details