दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

इराक की राजधानी बगदाद में विस्फोट, एक की मौत, 12 घायल

इराक की राजधानी बगदाद में बृहस्पतिवार को एक बाजार में शक्तिशाली विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 12 अन्य घायल हो गए. विस्फोट की तत्काल किसी भी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है.

बगदाद में विस्फोट
बगदाद में विस्फोट

By

Published : Apr 15, 2021, 8:46 PM IST

बगदाद :इराक की राजधानी बगदाद में बृहस्पतिवार को एक बाजार में शक्तिशाली विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 12 अन्य घायल हो गए. इराकी सेना ने यह जानकारी दी. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह विस्फोट हबीबिया के निकट सद्र शहर क्षेत्र में हुआ.

सेना ने एक बयान में कहा कि प्रारंभिक जांच के अनुसार विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 12 घायल हो गए. बयान के अनुसार विस्फोट की घटना में पांच वाहन जलकर नष्ट हो गए. हालांकि यह नहीं बताया गया कि विस्फोट किस वजह से हुआ.

पढ़ें-अमेरिका ने रूसी राजनयिकों को निकाला, नए प्रतिबंध लगाए

इराकी राजधानी में विस्फोट की घटनाएं पिछले कुछ वर्षों में कम हो गई हैं, खासकर 2017 में इस्लामिक स्टेट समूह की हार के बाद. जनवरी में इराकी राजधानी में एक व्यस्त बाजार में दो आत्मघाती बम हमलों में 30 से अधिक लोगों की मौत हुई थी और कई अन्य घायल हो गए थे. बृहस्पतिवार को हुए विस्फोट की तत्काल किसी भी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details