बगदाद :इराक की राजधानी बगदाद में बृहस्पतिवार को एक बाजार में शक्तिशाली विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 12 अन्य घायल हो गए. इराकी सेना ने यह जानकारी दी. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह विस्फोट हबीबिया के निकट सद्र शहर क्षेत्र में हुआ.
सेना ने एक बयान में कहा कि प्रारंभिक जांच के अनुसार विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 12 घायल हो गए. बयान के अनुसार विस्फोट की घटना में पांच वाहन जलकर नष्ट हो गए. हालांकि यह नहीं बताया गया कि विस्फोट किस वजह से हुआ.