बीजिंग: चीन में एक रासायनिक संयंत्र में शक्तिशाली विस्फोट में मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर शुक्रवार को 47 हो गई. राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने खोज एवं बचाव अभियान चलाने के लिए हरसंभव प्रयास करने के लिए कहा.
झियांगशुई काउंटी की सरकार के अनुसार, जियांग्सु प्रांत के यांगचेंग में एक रासायनिक औद्योगिक पार्क में फर्टिलाइजर फैक्ट्री में गुरुवार को आग लगने के बाद धमाका हुआ.
सरकारी समाचार पत्र ‘चाइना डेली’ के अनुसार, 47 लोगों की मौत हो गई और 90 लोग गंभीर रूप से घायल हैं.