दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

चीन में केमिकल प्लांट में विस्फोट, मरने वालों की संख्या बढ़कर 47 हुई

चीन में रासायनिक संयंत्र में हुए शक्तिशाली विस्फोट में मरने वाले लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इस हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर 47 हो चुकी है.

By

Published : Mar 22, 2019, 4:32 PM IST

केमिकल प्लांट में हुए विस्फोट के बाद की तस्वीर

बीजिंग: चीन में एक रासायनिक संयंत्र में शक्तिशाली विस्फोट में मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर शुक्रवार को 47 हो गई. राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने खोज एवं बचाव अभियान चलाने के लिए हरसंभव प्रयास करने के लिए कहा.

झियांगशुई काउंटी की सरकार के अनुसार, जियांग्सु प्रांत के यांगचेंग में एक रासायनिक औद्योगिक पार्क में फर्टिलाइजर फैक्ट्री में गुरुवार को आग लगने के बाद धमाका हुआ.

सरकारी समाचार पत्र ‘चाइना डेली’ के अनुसार, 47 लोगों की मौत हो गई और 90 लोग गंभीर रूप से घायल हैं.

चीन के केमिकल प्लांट में हुए विस्फोट का वीडियो.

राष्ट्रपति और चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव शी ने खोज एवं बचाव अभियान चलाने के लिए हरसंभव प्रयास करने के लिए कहा.

यूरोप की पांच दिवसीय यात्रा पर गए शी ने कहा कि फंसे हुए लोगों की तलाश के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएं और घायलों का समय पर इलाज कराया जाए तथा राहत कार्य चलाया जाए.

उन्होंने घटना के कारणों का पता लगाने के आदेश दिए.

आपात प्रबंधन मंत्रालय ने बताया कि घटनास्थल से 88 लोगों को बचाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details