दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

पाकिस्तान : रावलपिंडी में हुए धमाके में एक की मौत, सात घायल - rawalpindi of pakistan

पाकिस्तान के रावलपिंडी में बस अड्डे के पास पीर वधाई इलाके में खड़े एक रिक्शे में धमाका हुआ. इस धमाके में एक शख्स ने अपनी जान गंवा दी, जबकि सात लोग घायल हो गए हैं.

पाक: रावलपिंडी में हुए धमाके में एक की मौत, सात घायल
पाकिस्तान रावलपिंडी में हुए धमाके में एक की मौत, सात घायल

By

Published : Dec 4, 2020, 8:34 PM IST

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के रावलपिंडी में आज हुए धमाके में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि सात अन्य घायल हो गए. पाकिस्तानी सेना का मुख्यालय रावलपिंडी में ही स्थित है.

पुलिस ने कहा कि बस अड्डे के पास पीर वधाई इलाके में खड़े एक रिक्शे में धमाका हुआ.

रावलपिंडी पुलिस के प्रवक्ता सज्जाद-उल-हसन ने संवाददाताओं से कहा कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

हसन ने कहा, 'धमाका किस तरह हुआ, इसको लेकर जांच की जा रही है.'

पढ़ें :पाक में सरकार विरोधी रैली के दौरान क्वेटा में धमाका, तीन की मौत

हालांकि, उन्होंने कहा कि आतंकी घटना की संभावना को खारिज नहीं किया जा सकता लेकिन जांच के बाद ही अंतिम निष्कर्ष पर पहुंच पाएंगे.

पुलिस और खुफिया विभाग के अधिकारियों द्वारा साक्ष्य जुटाए जाने के चलते इलाके की घेराबंदी की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details