जिनेवा : चीन में कोरोना वायरस महामारी के बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने डॉ ब्रूस आयलवर्ड के नेतृत्व में अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों का दल चीन भेजा है.
विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक टेडरोस अदानॉम गिबेरेसस ने इस संबंध में ट्वीट करके जानकारी दी. ट्वीट में उन्होंने लिखा कि उन्होंने हवाई अड्डे से विशेषज्ञों के दल को चीन के लिए विदा कर दिया, जिसका नेतृत्व डॉ ब्रूस आयलवर्ड कर रहे हैं.