दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

थाईलैंड के पूर्व प्रधानमंत्री का 98 वर्ष की उम्र में निधन - Prem Tinsulanonda died

98 वर्षीय थाईलैंड के पूर्व प्रधानमंत्री तिनसुलांडो का निधन हो गया है. हालांकि, आधिकारिक घोषणा होनी अभी बाकी है. पढ़ें पूरी खबर.

प्रेम तिनसुलांडो (सौ. सोशल मीडिया)

By

Published : May 26, 2019, 2:36 PM IST

बैंकाक: थाईलैंड में चार दशक तक अहम राजनीतिक हस्ती रहे प्रेम तिनसुलांडो का 98 साल की उम्र में निधन हो गया. अपने राजनीतिक जीवन में वो सैन्य कमांडर, प्रधानमंत्री और राजमहल के सलाहकार जैसे अहम पदों पर रह चुके हैं.

थाई मीडिया ने जानकारी दी है कि रविवार को तिनसुलांडो का निधन बैंकाक के एक अस्पताल में हुआ. हालांकि, इस बात की अभी आधिकारिक घोषणा होना बाकी है.

पढ़ें-नार्थ कोरिया बोला- US प्रतिबंध हटाने पर रूख साफ करे, फिर होगी बात

खास बात है कि तिनसुलांडो राजतंत्र के प्रति वफादारी के लिए जाने जाते थे. खासतौर पर दिवंगत राजा भूमिबोल अदुलयादेज के प्रति निष्ठावान थे. जिन्होंने 1998 में उन्हें प्रिवी काउंसिल का प्रमुख नियुक्त किया था.

गौरतलब है कि तिनसुलांडो 1980 से लेकर 1988 तक थाईलैंड के प्रधानमंत्री रह चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details