कोलंबो : श्रीलंका के पूर्व प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने सरकार को अफगानिस्तान में तालिबान के शासन को मान्यता देने को लेकर आगाह किया और काबुल के साथ संबंध तोड़ने की वकालत की है. उन्होंने कहा कि इस बात पर फिर से विचार करना चाहिए कि क्या, देश को क्षेत्र में अपना सिर उठाने वाले आतंकवाद की मदद करने वाली पार्टी' होनी चाहिए. चार बार प्रधानमंत्री रहे विक्रमसिंघे ने कहा, सभी को डर है कि तालिबान शासन के तहत अफगानिस्तान जिहादी आतंकवादी समूहों का केंद्र बन जाएगा.
गुरुवार को जारी एक बयान में विक्रमसिंघे ने कहा, राज्यों और लोगों को धमकाने के लिए उनकी कार्रवाई को कोई भी माफ नहीं कर सकता. कुरान की गलत व्याख्या पर आधारित उनकी विचारधारा पारंपरिक इस्लामी राज्यों और अन्य देशों के लिए खतरा है. उन्होंने कहा, तालिबान शासन को मान्यता देने के लिए हमारे पास कोई उचित कारण नहीं हैं.
विक्रमसिंघे ने वहां श्रीलंका दूतावास को बंद किए जाने की ओर इशारा करते हुए अफगानिस्तान के साथ कूटनीतिक संबंध तोड़ने की वकालत की है. उन्होंने कहा हमें मध्य एशियाई देश में एक दूतावास की आवश्यकता है यह कहीं और स्थित हो सकता है.