दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति जरदारी अस्पताल में भर्ती -

पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी की तबीयत बिगड़ गई है. उन्हें अस्पताल में भर्तीय कराया गया है. मीडिया के जरिये यह जानकारी सामने आई. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर...

जरदारी अस्पताल में भर्ती
जरदारी अस्पताल में भर्ती

By

Published : Jul 2, 2021, 7:26 PM IST

कराची : पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के सह अध्यक्ष आसिफ अली जरदारी ( Asif Ali Zardari ) की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें शुक्रवार को यहां अस्पताल में भर्ती कराया गया. मीडिया के जरिये यह जानकारी सामने आई.

पीपीपी के सह अध्यक्ष और आसिफ के बेटे बिलावल भुट्टो-जरदारी ( Bilawal Bhutto-Zardari ) इस्लामाबाद से यहां पहुंचे और उनकी बेटी बख्तावर भुट्टो-जरदारी भी अपने पति के साथ दुबई से पहुंची. जियो न्यूज ने पार्टी सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी. एक्सप्रेस ट्रिब्यून की खबर के अनुसार पार्टी सूत्रों ने बताया कि जरदारी, अदालत में पेशी और बजट सत्र में शामिल होने के कारण थकान होने से बीमार पड़ गए.

हाल में संसद में बिलावल ने कहा था कि बीमार होने के बावजूद जरदारी बजट सत्र में शामिल हुए थे. जरदारी 2008 से 2013 तक पाकिस्तान के राष्ट्रपति थे.

यह भी पढ़ें- पाक के पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट

पीपीपी के वरिष्ठ नेता पर भ्रष्टाचार के कई मामले चल रहे हैं और उन्हें इस्लामाबाद उच्च न्यायालय द्वारा चिकित्सकीय आधार पर जमानत दिए जाने के बाद दिसंबर 2019 में रिहा कर दिया गया था. जरदारी हृदय की ऐसी बीमारी से पीड़ित हैं जिसमें उनके दिल में रक्त और ऑक्सीजन की मात्रा में कमी हो सकती है.

(पीटीआई भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details