इस्लामाबाद : पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति और पीपीपी के सह-अध्यक्ष आसिफ अली जरदारी को दिक्कत महसूस होने के बाद कराची के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह जानकारी पार्टी ने दी है.
पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) ने रविवार को ट्वीट किया चिकित्सक उनकी आवश्यक जांच कर रहे हैं. पार्टी ने विस्तृत जानकारी नहीं दी है.
बताया गया कि रविवार की शाम जरदारी को दिक्कत महसूस हुई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.
डॉन न्यूज ने खबर दी है कि पूर्व राष्ट्रपति के लंबे समय तक सहयोगी रहे डॉ. आसिम हुसैन ने एक निजी खबरिया चैनल से कहा कि जरदारी को कम शर्करा स्तर के कारण अस्पताल लाया गया.