दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी अस्पताल में भर्ती - Asif Ali Zardari

पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी को कराची के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पार्टी ने यह जानकारी दी. पढ़ें पूरी खबर..

आसिफ अली जरदारी
आसिफ अली जरदारी

By

Published : Oct 12, 2020, 8:14 PM IST

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति और पीपीपी के सह-अध्यक्ष आसिफ अली जरदारी को दिक्कत महसूस होने के बाद कराची के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह जानकारी पार्टी ने दी है.

पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) ने रविवार को ट्वीट किया चिकित्सक उनकी आवश्यक जांच कर रहे हैं. पार्टी ने विस्तृत जानकारी नहीं दी है.

बताया गया कि रविवार की शाम जरदारी को दिक्कत महसूस हुई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.

डॉन न्यूज ने खबर दी है कि पूर्व राष्ट्रपति के लंबे समय तक सहयोगी रहे डॉ. आसिम हुसैन ने एक निजी खबरिया चैनल से कहा कि जरदारी को कम शर्करा स्तर के कारण अस्पताल लाया गया.

द एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने खबर दी कि पीपीपी नेता को कराची में निजी अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में भर्ती कराया गया. बहरहाल, अस्पताल का नाम नहीं बताया.

यह भी पढ़ें-आतंक के वित्त पोषण पर रोक के लिए पाक की प्रगति पर्याप्त नहीं : एफएटीएफ

भ्रष्टाचार के कई मामलों का सामना कर रहे जरदारी को इस्लामाबाद उच्च न्यायालय ने चिकित्सीय आधार पर जमानत दे दी थी, जिसके बाद पिछले वर्ष दिसम्बर में वह जेल से रिहा हुए थे.

वर्ष 2018 में सामने आए बड़े धनशोधन घोटाले में जरदारी कई भ्रष्टाचार के मामलों का सामना कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details