दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया की सजा पर छह महीने तक फिर रोक - बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया

मुख्य विपक्षी दल बीएनपी की 76 वर्षीय अध्यक्ष को विदेश से प्राप्त चंदे की रकम की हेराफेरी करने का दोषी पाया गया है और उन्हें 17 साल कैद की सजा सुनाई गई है.

पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया की सजा पर रोक
पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया की सजा पर रोक

By

Published : Sep 20, 2021, 9:07 AM IST

ढाका: बांग्लादेश सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री और बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) की अध्यक्ष खालिदा जिया पर भ्रष्टाचार के दो मामलों में सजा पर अमल पर अगले छह महीने तक फिर से रोक लगा दी है. एक वरिष्ठ मंत्री ने रविवार को बताया कि जिया के परिजनों की अपील पर यह फैसला लिया गया.

मुख्य विपक्षी दल बीएनपी की 76 वर्षीय अध्यक्ष को विदेश से प्राप्त चंदे की रकम की हेराफेरी करने का दोषी पाया गया है और उन्हें 17 साल कैद की सजा सुनाई गई है.

जिया को कोविड-19 महामारी के दौरान मार्च 2020 में जेल से अस्थायी तौर पर छोड़ा गया था. उनकी सजा को पहले भी दो बार छह-छह महीने तक के लिए रोक दिया गया था.

पीटीआई-भाषा

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details