मनीला:पूर्वी फिलीपींस में रविवार तड़के भयानक तूफान ने दस्तक दी जिसके मद्देनजर राजधानी समेत इसके रास्ते में पड़ने वाले स्थानों से करीब 10 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. राजधानी में अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे को भी बंद करने का आदेश दिया गया है.
सबसे ताकतवर तूफान गोनी ने दी दस्तक सरकारी आपदा प्रतिक्रिया एजेंसी के प्रमुख रिकार्डो जलाड ने कहा कि कई ऐसे लोग हैं, जो तूफान के मद्देनजर खतरनाक क्षेत्रों में हैं. वहीं हमें बड़े पैमाने पर क्षति की आशंका है.
श्रेणी पांच के तूफान का तांडव
तूफान 'गोनी' 225 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार वाली हवाओं के साथ सुबह के समय कटनडुआनिस प्रांत से टकराया और इन हवाओं की गति बीच-बीच में 280 किलोमीटर प्रति घंटे भी होती रही. यह श्रेणी पांच के तूफान के बराबर है.
दुनिया का सबसे ताकतवर तूफान तेजी से बढ़ते तूफान ने निगली कई जिंदगियां
यह तूफान अब मनीला समेत अधिक जनसंख्या घनत्व वाले पश्चिमी क्षेत्रों की ओर बढ़ रहा है. यह उन क्षेत्रों से गुजरने जा रहा है जहां एक सप्ताह पहले ही आए तूफान से क्षति पहुंची थी और कम से कम 22 लोगों की मौत हो गई थी.
पढ़ें:एंटी-वायरल परत वाला नया मास्क कोरोना को कर सकता है निष्क्रिय
मनीला में 'गोनी' की तस्तक
विशेषज्ञों ने कहा है कि यह तूफान रविवार देर रात या सोमवार तड़के बेहद घनी जनसंख्या वाले मनीला में दस्तक देगा. उन्होंने लोगों से खराब से खराब स्थिति का सामना करने के लिए तैयार रहने को कहा है. राजधानी में कोविड-19 के करीब 1000 मरीजों को तंबूनुमा पृथक-वास से निकालकर अस्पतालों, होटलों या उपचार केंद्रों और उत्तरी बाल्कन प्रांत भेजा गया है.
बड़े पैमाने पर क्षति की आशंका अंतरराष्ट्रीय और घरेलू उड़ान रद्द
राजधानी मनीला स्थित मुख्य अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे को रविवार से सोमवार तक 24 घंटे के लिए बंद करने का आदेश दिया गया है, जिससे दर्जनों अंतरराष्ट्रीय और घरेलू उड़ान रद्द हो गई हैं.
तूफान में पेड़ के नीचे दबकर एक व्यक्ति की मौत
वहीं, तूफान के दस्तक देने के बाद लोगों के मरने की भी खबरें आई हैं, जिनमें अलबय प्रांत में एक व्यक्ति की मौत पेड़ गिरने से उसके नीचे दबकर हो गई, लेकिन अधिकारियों का कहना है कि वे अभी इन जानकारियों की पुष्टि कर रहे हैं.
225 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार वाली हवाएं ज्वालामुखी से बहाव के कारण दो लोगों की मौत
अलबय प्रांत के गवर्नर अल फ्रांसिस बिचारा ने आपदा प्रतिक्रिया के शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक में कहा कि उनके प्रांत में कम से कम दो लोगों की मौत मायोन ज्वालामुखी से बहाव से हुई. इससे ग्रामीणों का जीवन खतरे में पड़ गया. हालांकि अन्य अधिकारियों ने कहा कि वह अभी इसकी जांच कर रहे हैं. इस बैठक का प्रसारण टेलीविजन पर हुआ है.
पढ़ें:तुर्की भूकंप : 34 घंटे बाद मलबे से जीवित निकाले गए दो लोग
मूसलाधार बारिश होने का अनुमान
फिलीपीन मौसम एजेंसी ने अगले 12 घंटे में तेज हवाओं के चलने और मूसलाधार बारिश होने का अनुमान जताया है.
घनी जनसंख्या वाले मनीला में तूफान की दस्तक
विशेषज्ञों ने कहा है कि यह तूफान रविवार देर रात या सोमवार तड़के बेहद घनी जनसंख्या वाले मनीला में दस्तक देगा. उन्होंने लोगों से खराब से खराब स्थिति का सामना करने के लिए तैयार रहने को कहा है. राजधानी में कोविड-19 के करीब 1000 मरीजों को तंबूनुमा पृथक-वास से निकालकर अस्पतालों, होटलों या उपचार केंद्रों और उत्तरी बाल्कन प्रांत भेजा गया है.
24 घंटे के लिए उड़ानें बंद करने का आदेश
राजधानी मनीला स्थित मुख्य अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को रविवार से सोमवार तक 24 घंटे के लिए बंद करने का आदेश दिया गया है, जिससे कई अंतरराष्ट्रीय और घरेलू उड़ान रद्द हो गई हैं.