इस्लामाबाद : यूरोपीय आयोग (ईसी) ने अपने सदस्य देशों में पाकिस्तान की राष्ट्रीय विमान सेवा पीआईए के परिचालन पर रोक को कायम रखने का फैसला किया है और कहा कि वह लाइसेंस प्रक्रिया तथा सुरक्षा चिंताओं पर ध्यान देने के लिए देश के नागरिक विमानन प्राधिकरण की कार्रवाई से असंतुष्ट है. शुक्रवार को एक खबर में यह दावा किया गया.
खबर के अनुसार ईसी ने पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइन्स (पीआईए) से सुरक्षा संबंधी खामियों को दूर करने और व्यावसायिक पायलटों को लाइसेंस जारी करने की प्रक्रिया सुधारने को भी कहा है.
यूरोपीय संघ विमानन सुरक्षा एजेंसी (ईएएसए) ने जुलाई, 2020 में यूरोपीय संघ के सदस्य देशों में पीआईए के परिचालन के अधिकारों को छह महीने के लिए निलंबित कर दिया था. उसने संसद में पाकिस्तान के नागर विमानन मंत्री के एक भाषण का उल्लेख करते हुए पायलटों को लाइससें जारी करने पर चिंता प्रकट की थी.
पढ़ें :-पाक में फर्जी लाइसेंस घोटाले में 193 पायलटों को कारण बताओ नोटिस
भाषण में कहा गया था कि एक तिहाई पाकिस्तानी पायलटों के पास फर्जी लाइसेंस हैं. मंत्री के बयान से दो दिन पहले 22 मई को कराची हवाई अड्डे के पास पीआईए का एक यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें 97 यात्री मारे गए थे.